दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ जारी है. इससे दोनों ही कैंपस छात्रों से गुलजार हैं. ऑनलाइन फार्म होने के बावजूद ज्यादातर छात्र कैंपस का रुख कर रहे हैं. सबका सपना बस यही है कि कॉलेज चाहे जो भी हो बस डीयू में दाखिला मिल जाए. इस एपिसोड में जानिए कॉमर्स का क्या है स्कोप.