जम्मू कश्मीर में बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है कि इन जख्मों के निशान आने वाले कुछ सालों में शायद ही भर पाए. बाढ़ का पानी बेशक घटने लगा है लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में पानी भरा हुआ है. सैलाब ने ना जाने कितनों आशियानों को बर्बाद कर दिया है.
J-K floods: Valley some parts still an ocean