हम और आप घर में बैठकर दिवाली का त्योहार मना रहे हैं. लेकिन क्या आपको बता है कि सीमा पर हमारे जवान हम सभी की रक्षा के लिए दिन-रात त्योहार को भूलकर मुस्तैद हैं. लेकिन इसी मौके पर आजतक ने जवानों को सलाम किया और उनके साथ दिवाली का त्योहार मनाया. देखें, स्पेशल कार्यक्रम जब देश में है दिवाली..