जबलपुर में आंखचुराने वाले डॉक्टरों का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक साथ 30 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. मोतियाबिंद के इलाज के नाम पर एक एनजीओ ने कैंप लगाया. आरोप ये है कि इसमें लोगों की एक-एक आंखें निकाल ली गईं। और बदले में पकड़ा दी पत्थर की आंखें.