इलाहाबाद में इंजीनियरिंग के तीन छात्रों ने मिलकर कटहल से तैयार किया है अनोखा बुलेटप्रूफ जैकेट. नेशनल काउंसिल फार साइंस एंड टेक्नालाजी ने इस रिसर्च को मान्यता दे दी है और एक खास कैटेगरी में साल की सबसे सबसे बड़ी खोज का खिताब भी दिया है.