scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के जाफराबाद में CAA के खिलाफ सड़क पर महिला ब्रिगेड

दिल्ली के जाफराबाद में CAA के खिलाफ सड़क पर महिला ब्रिगेड

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध का दायरा लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग में 70 दिनों से महिलाएं विरोध पर हैं. उन्हें मनाने-समझाने का लगातार प्रयास हो रहा है. लेकिन अभी तक सुलह हो नहीं पाई है. आज फिर सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार शाहीन बाग पहुंच रहे हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस की मुसीबत बढ़ गई है. शाहीन बाग की तर्ज पर जाफराबाद में भी महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं संविधान के सवाल पर दिल्ली के चांद बाग में भीम आर्मी विरोध पर उतर आई हैं. देखिए ये वीडियो.

A large contingent of police personnel have been deployed at Delhi's Jaffrabad where over 500 women started a sit-in protest against the Citizenship Amendment Act (CAA) and National Register of Citizens (NRC). The protesting women have blocked an arterial road near the Jaffrabad metro station in northeast Delhi, triggering tension in the area.

Advertisement
Advertisement