scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त अशुभ! देखें क्या बोले शंकराचार्य

VIDEO: राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त अशुभ! देखें क्या बोले शंकराचार्य

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा ये सुप्रीम कोर्ट ने तय कर दिया है. मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन की तारीख भी रामलला ट्रस्ट ने तय कर दी है. 5 अगस्त को भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को न्यौता भी भेज दिया गया है. लेकिन मुहूर्त के वक्त पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने भूमिपूजन के तय वक्त को अशुभ घड़ी बताया है. शंकराचार्य ने मांग की है कि मंदिर निर्माण के लिए जनता की राय ली जाए.

he Jyotishpeethadheeshwar and Dwarka Shardapithadheeshwar, Jagadguru Shankaracharya Swami Swaroopanand Saraswati has questioned the muhurat of August 5 for laying the foundation stone of the Ram temple. He said that according to Vishnu Dharma Shastra, the launch in the Bhadrapada month is the cause of destruction. The Daivagna Ballabh Granth states that the home, made in Bhadrapada, brings poverty. Vastu Pradeep also says the same.

Advertisement
Advertisement