दिल्ली में राहुल गांधी के उपवास शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू हो चुका है. राहुल गांधी अब तक राजघाट नहीं पहुंचे हैं. पहले बताया जा गया कि राहुल 5 घंटे का उपवास करेंगे फिर खबरें आईं कि वो करीब 2 घंटे उपवास पर बैठेंगे. लेकिन राहुल यहां कब पहुंचेंगे इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है. कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को उपवास स्थल से लौटना पड़ा.