गजल गायकी के पयार्य बन चुके जगजीत सिंह की आज एक और एलबम 'इंतेहा' रिलीज हुई है. इस एलबम में आठ गजल हैं. जगजीत सिंह ने इसके रिलीज के बारे में बताया कि इस एलबम को हवाई जहाज पर रिलीज किया गया.