scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri Violence: आरोपी की पत्नी से पूछताछ, सड़कों पर उतरीं महिलाएं! देखें क्या हुआ

Jahangirpuri Violence: आरोपी की पत्नी से पूछताछ, सड़कों पर उतरीं महिलाएं! देखें क्या हुआ

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की जांच तेजी से हो रही है. जिस गली में हिंसा भड़की वहां आज फोरेंसिक की टीम पहुंची और सबूत इकट्ठे किए. वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश भी जारी है. पुलिस सोनू शेख के घर पर पहुंची. सोनू वही है जिसने हिंसा वाले दिन गोली चलाई थी. आरोपी तो फरार है लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए पकड़ा. इसी बात से नाराज होकर वहां की ढेरों महिलाओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसकी वजह से यहां हालात और गरमा गए. जहांगीरपुरी की गलियों में इस समय तलाशी अभियान जारी है. उधर सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी अफवाहें खूब वायरल हो रही हैं.

The investigation into the violence in Jahangirpuri is going on. Today the forensic team reached the street where the violence broke out. While police reached to interrogate the wife of an accused. Angered by this, many women there started pelting stones at the police.

Advertisement
Advertisement