आय से अधिक संपत्ति केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद वी.के. शशिकला बुधवार को जेल चली गईं. बेंगलुरू की जेल में शशिकला को दूसरे कैदियों की तरह ही खाना दिया गया. हालांकि, शशिकला ने कोर्ट से अपने घर के खाने की अपील की थी लेकिन कोर्ट ने फिलहाल उनकी ये मांग ठुकरा दी है.जेल में शशिकला को चटाई पर सोना पड़ा. सुबह उठकर शशिकला ने 10 मिनट तक मेडिटेशन किया और इसके बाद उन्हें ब्रेकफास्ट में स्थानीय व्यंजन पुलियोगरे दिया गया.