जयपुर के एक एलपीजी स्टेशन में जोरदार धमाके के बाद आग लग गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा 24 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आग से आसपास के कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.