जयपुर में एक प्रेमी पर प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने का संगीन आरोप लगा है. जयपुर निवासी मनोज छाबड़ा पर आरोप है कि वो कल जयपुर के दावत रेस्टूरेंट औऱ गेस्टहाउस में अपनी प्रेमिका के साथ ठहरा औऱ होटल के कमरे में ही स्कार्फ से गला घोंटकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी.