रफ्तार कैसे जानलेवा हो सकती है. उसका वीडियो देखिए. जयपुर में स्कूली छात्र दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. स्कूल जाते वक्त स्कूली छात्र को तेज रफ्तार स्कूटी वाले ने कुचल दिया. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा CCTV में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूटी की रफ्तार कितनी तेज थी. छात्र को बचने तक का मौका नहीं मिला.
A student met with an accident in Jaipur. The student was on his way to school when a scooty crushed him. The student lost his life in the accident. In the video, it is clear that the scooty rider was over-speeding, which resulted in the accident. Watch video.