scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्‍ली में घुसे जैश के आतंकि‍यों के निशाने पर भीड़भाड़ वाले इलाके, खतरे का अलर्ट जारी

दिल्‍ली में घुसे जैश के आतंकि‍यों के निशाने पर भीड़भाड़ वाले इलाके, खतरे का अलर्ट जारी

दिल्ली में त्योहारों से पहले आतंकी खतरे का अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया इनपुट के मुताबिक, जैश के तीन से चार आतंकी शहर में घुस चुके हैं. इनके निशाने पर भीड़भाड़ वाले इलाके हो सकते हैं. खुफिया एजेसियों और पुलिस ने पूरे शहर में जांच तेज करके सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया है. पहले भी दिल्ली में आतंकी साजिश का खुलासा होता रहा है, लेकिन जम्मू-कश्‍मीर से 370 हटाए जाने के बाद फिर से दिल्ली पर आतंकी डर मंडरा रहा है.

Ahead of festivities, the Delhi Police is on alert after intelligence warned of JeM terrorists entering the capital city. As per officials, all the measures are being taken as per precautions and anti-terrorist squads are also alert. The deployment and patrolling have also increased and orange alert at several air bases.

Advertisement
Advertisement