पुणे का एक मछुआरा उफनती दरिया में फंस गया. पवना नदी मछुआरे की जान लेने पर आमादा थी लेकिन वो बच गया. मछली पकड़ने गया पांडुरंग 6 घंटे तक मौत से जूझता रहा. बाद में उफान भरती लहरों में फंसे मछुआरे को हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला गया.