scorecardresearch
 
Advertisement

विज्ञान प्रतियोगिता में बड़ी संख्या छात्र शामिल, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

विज्ञान प्रतियोगिता में बड़ी संख्या छात्र शामिल, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

जालौन में स्कूली छात्रों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. प्रशासन ने विज्ञान में छात्रों की विज्ञान में रुचि बढ़ाने के लिए नन्हा कलाम नाम से एक प्रतियोगिता आयोजित की, इसमें जिलेभर से 85 हजार 450 छात्र शामिल हुए. इतने बड़े पैमाने पर छात्रों का एक साथ किसी प्रतियोगिता शामिल होने वाली ये सबसे बड़ी संख्या है. प्रतियोगिता के निरीक्षण के बाद जालौन के डीएम को वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सौंपा गया. वीडियो देखें.

In Jalaun, students set the world record. The administration organized a competition called Nanha Kalam to increase the interest of students in science, in which 85 thousand 450 students participated from all over the district. This is the largest number of students to be involved in a competition on such a large scale. After inspection of the competition, DM of Jalaun was given a certificate of world record. Watch the video.

Advertisement
Advertisement