मुंबई धमाकों की जांच के लिए एजेंसियां आतंक के डॉक्टर तक भी पहुंची. आतंक का डॉक्टर यानी डॉक्टर जलीस अंसारी अजमेर सेंट्रल जेल में है और 93 धमाकों की सजा भुगत रहा है. डॉ जलीस को अमोनियम नाइट्रेट से बम बनाने का माहिर माना जाता है.