हर दिन लगने वाले जाम से दिल्ली वासियों और आसपास के लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. गुरुवार को एक बार फिर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में भारी जाम नजर आया. त्रिलोकपुरी, मदर डेयरी और डीएनडी पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं.मयूर विहार फेस- 1, वसुंधरा एन्क्लेव जैसे इलाकों के लोग भी जाम में फंसे रहे. सुबह ऑफिस टाइम होने के चलते जाम से परेशानी कुछ ज्यादा ही नजर आई. पिछले कई दिनों से पूर्वी दिल्ली में जाम लग रहा है. जिससे स्थानीय निवासी और अन्य आसपास के इलाकों के कामगार लगातार परेशान हो रहे हैं.