दिल्ली के जामिया(Jamia) इलाके में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों और मीडिया की मौजूदगी में एक शख्स ने गोली चला दी. इस गोलीबारी(Firing) में एक छात्र जख्मी हो गया. अब इस घटना का एक नया वीडियो आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों से दूर जाते हुए आरोपी पुलिस की तरफ जाते हुए बंदूक लहरा रहा है. इसके बाद बेखौफ आरोपी से पुलिस के बेहद करीब पहुंचकर गोली दाग देता है. ये वाकया उस वक्त हुआ जब CAA और NRC के विरोध मेंजामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जा रहा था.
Watch the new video of Jamia Millia firing case. In the Jamia Millia Islamia University of Delhi, a man brandished a country-made pistol and opened fire, injuring a student protesting against the Citizenship Amendment Act. The firing took place despite heavy police presence in the area and the man was later overpowered by protesters.