जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने नागरिकता कानून के खिलाफ मार्च निकाला है. इस बीच पुलिस के साथ उनकी झड़प की खबरें हैं. इस झड़प में कुछ छात्र घायल हुए हैं. गौरतलब है कि अब तक जामिया में प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. करीब 200 प्रदर्शनकारी अब भी डटे हुए हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं. देखें ये पूरी रिपोर्ट.
A scuffle broke out between Jamia students and Delhi police. The incident took place when the students were carrying out an anti- CAA march. The police have deployed heavy security forces to stop the students. Few students got injured during the scuffle. Watch the video.