scorecardresearch
 
Advertisement

जामिया के छात्रों की सफाईगिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जामिया के छात्रों की सफाईगिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों की सफाईगीरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दिनभर विरोध प्रदर्शन और पुलिस के एक्शन के निशान जामिया में चप्पे-चप्पे पर बिखरे पड़े थे. ऐसे में कड़ाके की ठंड के बावजूद, छात्रों का एक ग्रुप सड़क पर कचरा बीन रहा था. जामिया कैंपस के मेन गेट के पास विरोध प्रदर्शन के चलते बहुत सारा कचरा जमा हो गया था. जिसको 10-12 छात्रों ने, जिसमें अंडरग्रेजुएट, एमए, और कुछ पूर्व छात्र भी शामिल थे, ये सब कचरा साफ करने में जुट गए. देखें ये रिपोर्ट.

A video of Jamia Millia Islamia University students cleaning up the road in front of their campus after a peaceful protest on December 16 has gone viral on social media. Watch the video here.

Advertisement
Advertisement