scorecardresearch
 
Advertisement

जामिया का वीडियो Vs दिल्ली पुलिस का वीडियो! दावों में उलझी हिंसा की गुत्थी

जामिया का वीडियो Vs दिल्ली पुलिस का वीडियो! दावों में उलझी हिंसा की गुत्थी

दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को हुई हिंसा और उपद्रव के मामले में एक बार फिर बहस शुरू हो गई है. इसकी वजह बने एक के बाद एक सामने आए तीन वीडियो. एक वीडियो जामिया के छात्र लेकर आए जिसमें पुलिस छात्रों को पीटते दिख रही है तो जवाब में दिल्ली पुलिस का वीडियो भी आ गया जिसमें उपद्रवी छात्र लाइब्रेरी में जमा होते और हाथों में पत्थर लिए दिख रहे हैं. हलांकि इनकी सच्चाई साबित होना अभी बाकी है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement