जम्मू कश्मीर में ब्लॉक डेवलपेंट काउंसिल के चुनाव में शामिल होने से कांग्रेस ने हाथ खींच लिया है. 24 अक्टूबर को जम्मू और कश्नीर में बीडीसी चुनाव होने वाले हैं. सरपंच अपने इलाके के बीडीसी को चुनते हैं. इससे पहले कांग्रेस के अलावा- पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस भी चुनाव से दूरी बना चुके हैं. यानी चुनाव में अब सिर्फ बीजेपी- पैंर्थस पार्टी और निर्दलिय ही बचे हैं.
Congress will boycott the local body election in Jammu and Kashmir in protest against the detention of leaders post abrogation of Article 370. Addressing a press conference, Jammu and Kashmir Congress Chief GA Mir said the Election Commission of India should have consulted with political parties with several state leaders still under detention.