बकरीद से पहले जम्मू-कश्मीर के हालात पर श्रीनगर के डिविजनल कमिश्नर बशीर अहमद खान ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डिविजनल कमिश्नर बशीर अहमद खान का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में हालात नियंत्रण में हैं. यहां अभी तक कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि घाटी में स्टॉक की कमी है, लेकिन सभी जिलों में टीम बना दी गई है और कोशिश की जा रही है कि सभी जरूरी चीजें सभी को मिले और बिक्री के लिए उपलब्ध रहे. लोगों को ईद के लिए जरूरी सामान मुहैया कराने के लिए टीमें तैनात की गई हैं. लोगों को परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाएगा. वीडियो देखें.
The Divisional Commissioner of Kashmir Zone Baseer Ahmed Khan on Friday held a press conference on the situation in Jammu and Kashmir after Centre move of abrogating Article 370 and bifurcation of the state in two Union Territories. He said, situation is under control in Jammu and Kashmir. No untoward incident has been reported in the Valley. Basheer Ahmed further said, there is a shortage of stock in the Valley and separate teams at district level have been set up to provide the essential items and other stuff for Eid. Listen in to him here.