श्रीनगर के बिमना इलाके में लोग सरकार की मदद के इंतजार में है. इस बाढ़ग्रस्त इलाके में लोगों तक अभी तक राहत सामग्री नहीं पहुंची है. जिसके चलते इलाके के लोगों ने मोदी सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर कर मोदी सरकार मुरदाबाद के नारे लगाए हैं.
Jammu and Kashmir floods: Frustration, anger among localites