जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग होने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. गुरुवार सुबह बीजेपी नेता राम माधव ने NC-PDP पर बड़ा बयान दिया. जिसके बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और राम माधव के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई. राम माधव बोले कि पीडीपी-एनसी ने पिछले महीने निकाय चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था, वो आदेश भी उन्हें बॉर्डर के पार से आया था. ऐसा लगता है कि राज्य में सरकार बनाने को लेकर उन्हें नए आदेश मिले होंगे. इसी कारण राज्यपाल को ये फैसला लेना पड़ा.
Jammu and Kashmir former chief minister Omar Abdullah on Thursday dared Bharatiya Janata Party national Spokesperson Ram Madhav to prove the allegations that the alliance for government formation among NC PDP Congress was on Pakistans behest or 'be man enough to apologize.' Omar was responding to Madhavs statement that the fresh instructions to form government in J&K among NC PDP Congress was from across the border.