scorecardresearch
 
Advertisement

याचना नहीं अब अब रण होगा... कश्मीर में 'दंगल' होगा!

याचना नहीं अब अब रण होगा... कश्मीर में 'दंगल' होगा!

जम्मू कश्मीर में 24 घंटे के अंदर सबकछ बदल गया...कल तक पत्थरबाजों की वकालत और पाकिस्तान से बतचीत की लगातार गुहार करने वाली मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के हाथ से सत्ता जा चुकी है और राज्यपाल शासन का एलान भी हो चुका है. ऐसे में दहशतगर्दी के खात्मे लिए अब न कोई अड़चन है, न कोई किंतु परंतु... तो क्या मान लिया जाए कि कश्मीर में अबकी बार आतंक पर आखिरी वार होगा.

Advertisement
Advertisement