कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच पर्यटकों की आमद में इजाफा हुआ है. कश्मीर की कई टूरिस्ट स्पॉट जैसे सोनमर्ग, गुलमर्ग आदि पर सैलानियों ने भारी बर्फबारी का लुत्फ उठाया. आजतक संवाददाता अशरफ वानी से बात करते हुए सैलानियों ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जैसा खबरों में दिखाया जा रहा है वैसा कुछ नहीं हैं. हम लोग यहां खूब इंजॉय कर रहे हैं.