जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 के हटाए जाने के बाद जम्मू की जगती कॉलोनी में रहने वाले कश्मीरी पंडितों से आजतक संवाददाता निशांत चतुर्वेदी ने बातचीत की. इस दौरान कश्मीरी पंड़ितों ने आजतक से कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने वो काम कर दिखाया, जो कई नहीं कर सकता था. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को शुक्रिया भी कहा. वीडियो देखें.