scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू कश्मीर: त्राल में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 3 आतंकी

जम्मू कश्मीर: त्राल में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 3 आतंकी

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों नें मंगलवार देर रात तीन आतंकियों को मार गिराया है. माना जा रहा है कि वे स्थानीय आतंकी ही थे. उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं. मंगलवार शाम को जम्मू और कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षा बलों ने इसके बाद इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई. देखें वीडियो.

Three militants were killed in an encounter with security forces in Diver village of Tral in Pulwama district of south Kashmir in the wee hours of Wednesday. Police said that the militants were killed during a gunfight when they were encircled by the forces during a cordon and search operations (CASO) in the area. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement