scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: अजय पंडिता की बेटी ने मांगा पापा की मौत का बदला, देखें क्या कहा

VIDEO: अजय पंडिता की बेटी ने मांगा पापा की मौत का बदला, देखें क्या कहा

कश्मीर के सरपंच अजय पंडिता की सोमवार को हत्या हुई थी. 17 साल पहले कश्मीरी पंडितों को नरसंहार हुआ था, उसके बाद किसी कश्मीरी पंडित पर इस तरह का ये पहला हमला था. आजतक से बात की अजय पंडिता की बेटी कहा कि मेरे पिता ने सुरक्षा मांगी थी. जो चीज उन्हें मिलनी चाहिए थी, वो भी उन्हें मांगनी पड़ी. लेकिन फिर भी उन्हें सुरक्षा नहीं मिली. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने अपने नाम के आगे भारतीय लगा दिया था. वो कहते थे अगर मुझे कभी कुछ होगा तो मेरी पहचान भारतीय होनी चाहिए. वो देश से बहुत प्यार करते थे. मेरे पिता ने सिर्फ गांव से नहीं पूरे देश से प्यार किया. आज तक से खास बातचीत में अजय पंडिता की बेटी ने मांगा पापा की मौत का बदला, देखें क्या-क्या कहा.

In an exclusive interaction with Aaj Tak, Sheen Pandita demanded justice for her father Ajay Pandita, the Kashmiri Pandit who was shot dead in the valley. Sheen Pandita said, her father did not get get security despite him asking for that. Hailing his father as a real patriot, she said he added Bhartiya with his name and always wanted to be remembered as a proud Indian. She also demanded revenge for the murder of his father. Listen in to her here.

Advertisement
Advertisement