scorecardresearch
 
Advertisement

Pak गोलीबारी का शिकार गांवों के युवा करेंगे पलटवार, सेना ने छेड़ा ये विशेष अभियान

Pak गोलीबारी का शिकार गांवों के युवा करेंगे पलटवार, सेना ने छेड़ा ये विशेष अभियान

जम्मू कश्मीर में युवाओं को सेना पर पत्थरबाजी करते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं नए कश्मीर का नया नौजवान. जो पत्थरबाजी नहीं करता बल्कि देशभक्ति की भावना के साथ सेना में भर्ती होने का जज्बा रखता है. कश्मीर के पुंछ जिले में सेना ने एलओसी के करीब रहने वाले युवाओं के लिए एक अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत युवाओं को सेना में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग में पुंछ जिले के युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और उन युवाओं के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं जो बहकावे में आकर पत्थरबाजी का रास्ता अख्तियार कर लेते हैं.

The Indian Army conducted pre- recruitment training for youth of Poonch district in Jammu and Kashmir. The Army organized a pre-recruitment training camp to prepare the youth of valley for upcoming recruitment rally. Youth participated with vigor and enthusiasm and showed commitment to join Army.

Advertisement
Advertisement