scorecardresearch
 
Advertisement

ईद पर आसमान से देखिए कश्मीर

ईद पर आसमान से देखिए कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने के बाद अभी भी धारा 144 लागू है. आज घाटी में शांति के साथ ईद मनाई जा रही है. त्योहार को देखते हुए धारा 144 में कुछ ढील दी गई थी. ईद के त्योहार के बीच आजतक ने श्रीनगर का हवाई दौरा किया, जहां पर सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया. दरअसल, ईद की नमाज़ के लिए जो ढील दी गई थी उसे अब वापस ले लिया गया है. ईद के त्योहार को देखते हुए धारा 144 में ढील दी गई थी. इस दौरान बाजार, बैंक खुले हुए थे, बड़ी संख्या में लोग नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद की ओर निकले. हालांकि, नमाज़ का वक्त खत्म होने के बाद जो ढील दी गई थी, उसे वापस ले लिया गया और फिर से पाबंदी लागू कर दी गई.

On the occasion of EID Srinagar DC Shahid Choudhary undertook an aerial survey of several districts of Jammu and Kashmir. NSA Ajit Doval also took the stock of the situation. Watch aerial view of Kashmir on Eid. Watch video.

Advertisement
Advertisement