जम्मू-कश्मीर जहां हालात तेजी से सुधर रहे हैं. जम्मू से लेकर श्रीनगर और लेह लद्दाख तक से हमारे संवाददाता ताजा अपडेट के साथ मौजूद हैं. जम्मू में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. घाटी में भी टेलीफोन सेवा धीरे-धीरे शुरु कर दी गई है. सोमवार से स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को पूरी तरह खोलने की योजना है. एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने प्रेस कांफ्रेस में हालात की जानकारी दी थी लेकिन वो ये नहीं बता सके कि आखिर कश्नीर की पुरानी रौनक लौटाने का कोई प्लान है.
On Day 13 of clampdown after abrogation of Article 370 of the Constitution and bifurcation of Jammu and Kashmir, restrictions are gradually being eased while security forces remain on high alert. State government officials said most phone lines in the Valley will be gradually restored over the weekend and schools will reopen area-wise next week. Twelve districts in Jammu and Kashmir out of 22 were functioning normally while there was limited night-time restrictions only in five districts.