जम्मू के सुंजवां सेना कैंप पर जैश के आत्मघाती हमले पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर ने हैरान करने वाला बयान दिया है. स्पीकर कवींद्र गुप्ता ने कहा है कि इस हमले में रोहिंग्या शरणार्थियों का इस्तेमाल होना भी संभव है. विधानसभा स्पीकर कवींद्र गुप्ता ने अपने बयान में कहा है कि जिस जगह ये हमला हुआ है, वहां आसपास रोहिंग्या शरणार्थी भी रहते हैं. कवींद्र गुप्ता ने कहा कि ऐसी स्थिति में इस बात की भी आशंका है कि हमले में रोहिंग्या शरणार्थियों का उपयोग किया गया हो.