scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में सफाए से बौखलाए आतंकी! बीजेपी नेताओं को बनाया निशाना

कश्मीर में सफाए से बौखलाए आतंकी! बीजेपी नेताओं को बनाया निशाना

कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के निशाने पर सरपंच हैं. 48 घंटे में आतंकवादियों ने दो सरपंचों पर जानलेवा हमला किया. एक सरपंच को मौत के घाट उतार दिया जबकि एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. कश्मीर में इस साल सेना के हाथों के बार-बार कुचले जाने से आतंकवादी बौखला गए हैं. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता सज्जाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी. चार अगस्त को काजीगुंड के ही अखरान इलाके में एक बीजेपी सरपंच आरिफ अहमद को आतंकियों ने मीर बाजार में गोली मार दी थी. देखें वीडियो.

Security forces operation all out eyesore militants in Jammu and Kashmir. Within 48 hrs, militants attack two BJP pioneers of the valley, leading to one death and another serious injury. BJP leader Sajad Ahmed, who was BJP Vice President of Kulgam district, shot dead by militants. On the evening of August 4, BJP sarpanch Arif Ahmed was shot by militants in Kulgam. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement