जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त ठंड हो रही है, क्योंकि तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. जम्मू में इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. श्रीनगर में बीती रात न्यूनतम तापमान माइनस 7 रिकॉर्ड किया गया. वहीं द्रास में पारा माइनस 27 तक पहुंचा. देखिए पूरी रिपोर्ट..
Tourists in Jammu and Kashmir are enjoying their time as Dal lake frozen with the sheet of ice as temperature has gone down. The Srinagar night temperature settled at minus 7 degrees Celsius. Watch this report..