जम्मू-कश्मीर से बुरहान गैंग का आखिरी विकेट भी डाउन हो गया है. शोपियां एनकाउंटर में फौज और सेना ने बुरहान के नजदीकी हिज्बुल कमांडर सद्दाम पडार को मार गिराया है. सद्दाम समेत पांच आतंकी मारे गए हैं, जिनमें कश्मीर यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर से आतंकी बना रफीक बट भी शामिल है.