जम्मू कश्मीर के सोपोर में वो आतंकी मारा गया है जो 48 घंटे पहले बंदूक थाम चुका था. इंजीनियर से आतंकी बनने वाले गुलजार से माता पिता ने हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की थी लेकिन वो नहीं माना. अब सोपोर मे कुल दो आतंकियों मे वो भी मारा गया.