जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत नजरबंद किया गया है. इस मामले पर आजतक संवाददाता सुनील भट्ट ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता से खास बातचीत की. कविंदर गुप्ता का कहना है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद या उससे पहले फारुक अब्दुल्ला की जो बयानबाजी थी वो भारत के समर्थन में नहीं थी, वो पाकिस्तान के समर्थन में थी. मुझे ऐसा लगता है कि इस प्रकार की बयानबाजी से कश्मीर के हालात खराब करने की कोशिश की गई. देशहित को ध्यान में रखते हुए फारुक अब्दुल्ला पर पीएसए लगाया गया है. आजतक संवाददाता सुनील भट्ट की ये खास रिपोर्ट देखिए.