कश्मीर में आई बाढ़ के बाद इंदौर के जूना रिसाला में रहने वाले कश्मीरी परिवार की आंखों से भी पानी नहीं ठहर पा रहा है. मां, पिता के साथ पांच बहन और दो भाइयों का पता लगाने के लिए एक छोटा सा भाई अपनी बहन के साथ टीवी पर इस आस में लगातार खबरें देख रहा है कि काश उसी में उनके सकुशल होने की झलक मिल जाए.
Jammu Kashmir flood family stuck