जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और विवादों का पीछा नहीं छूट रहा. मलिक ने कहा कि मैं जो कहता हूं उसपर विवाद हो जाता है और सफाई देनी पड़ती है. मलिक ने यहां तक कह डाला कि उनकी बातों से कहीं कोई दिल्ली में नाराज ना हो जाए.
Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik on Tuesday said, whatever I say invites controversy and have to give clarification for my statements. He further said, sometimes I fear that my statements would hurt people in Delhi. Listen in to him here.