कश्मीर में आतंकियों के सफाए का काम भारतीय सेना बड़ी तेजी से कर रही हैं. हिजबुल के एक और टॉप कमांडर पर सेना की नजर है, जिसकी किसी भी वक्त मौत की खबर आ सकती हैं. घाटी में आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बनना अब यमराज को बुलाने जैसा हो गया हैं. आतंकियों के लिए काल बनी भारतीय सेना एक और दहशतगर्द को उसके सही ठिकाने पर पहुंचाने की तैयारियां कर रही है. जम्मू कश्मीर के शोपियां में हिजबुल के एक और टॉप कमांडर जीनत उल इस्लाम का मौत इंतजार कर रही है.