जम्मू-कश्मीर में लगातार बिगड़ते हालात के बीच हिज्बुल चीफ सैयद सलाउद्दीन ने एक और ऐलान किया है. सलाउद्दीन ने कहा कि वे लोग बुरहान वानी की शहादत की सालगिरह पर पूरे एक हफ्ते तक प्रदर्शन करेगा. सलाउद्दीन ने हुर्रियत जमात और हुर्रियत पसंद के आवाम से अपील की है कि हफ्ते भर तक होने वाले इस प्रोग्राम को सफल बनाए. हिज्बुल का यह प्रदर्शन 8 जुलाई से 13 जुलाई तक चलेगा. आपको बता दें कि 8 जुलाई को बुरहान वानी को मरे पूरा 1 साल हो जाएगा.