जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी युवाओं को आतंक बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने सुरक्षाबलों की सहायता से बारामूला में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के भर्ती मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जो कि युवाओं को आतंकी गतिविधियों में लुभाने के लिए क्षेत्र में सक्रिय रहा है. इस मॉड्यूल का नेतृत्व हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर परवेज वानी द्वारा किया जा रहा था. इस संबंध में तीन की गिरफ्तारी हुई है.