जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियो के ऊपर सेना ने बड़ी कार्यवाही की है. लंबे एनकाउंटर के बाद 2 विदेशी आतंकी मारे गए हैं. वहीं एक घर को सेना ने ब्लास्ट से उड़ा दिया है. बताया जा रहा है कि इस घर में कुछ आतंकी छिपे हुए थे. अब दोनों ओर से फायरिंग रूक गई है. लेकिन सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन में सेना के दो बड़े अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं. शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं. इस मुठभेड़ में सेना ने उस घर को बम से उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे थे. देखिए वीडियो.
After an intense gun battle that lasted for nearly 8 hours, an operation by security forces in Handwara town of Kupwara district in Jammu and Kashmir has come to an end. One Colonel, one major, two Army jawans and a police sub-inspector martyred in this encounter with militants. In this encounter, the army bombed the house in which the terrorists were hiding. Watch video.