श्रीनगर करगिल राजमार्ग आज से यातायात के लिए खोल दिया गया है. भारी बर्फबारी और तूफान के कारण यह राजमार्ग पिछले पांच महीने से बंद था. यह राजमार्ग करगिल को देश और सारी दुनिया से जोड़ता है. सर्दी के महीनों में यह राजमार्ग हर साल बंद रहता है.