जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर खत्म हो गया है. सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया. हमले में सेना के 2 जवान भी जख्मी हुए हैं. तीनों आतंकियों के पास भारी मात्रा में गोला-बारूद था. जिस घर में आतंकी छिपे थे, उसमें कई धमाके हुए. देखें- ये पूरा वीडियो.
Three persons were killed during clashes near the encounter site in Larro area of Kulgam district.