जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी जानलेवा साबित हो रही है. कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन के कारण 3 जवान शहीद हो गए हैं, वहीं एक जवान अभी भी लापता है. माछिल सेक्टर में सेना की कई चौकियां हिमस्खलने की चपेट में आई हैं. सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसी ही एक चौकी में सेना के 5 जवान फंसे हुए हैं. यही नहीं, घाटी में हिमस्खलन की चपेट में आने से 5 लोगों के भी मरने की खबर है. सेना के सूत्रों के मुताबिक रामपुर और गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन की कई घटनाओं की सूचना है.
Three Indian Army soldiers lost their lives on Tuesday after an avalanche hit their position in the Machil sector in Kupwara district. In another avalanche at Sonmarag in Ganderbal district, at least five people died on Tuesday at Kulan village. An avalanche hit an army post in the Machil sector along the Line of Control in Kupwara on Tuesday. While three jawans were found dead, two are yet to be traced. Sources in the Army added that multiple avalanches hit the posts in Rampur and Gurez sector in Kashmir.